एक बात तो सही है की इस दुनिया में सच्चा प्यार कम मिलता है लेकिन जब मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है। जब कोई हम से सच्चा प्यार करता हो और हमे भी उस से सच्चा वाला प्यार हो जाए तो इस से बड़ी बात और कोई होई नहीं सकती। यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात की हमे सच्चा वाला प्यार मिला। मुझे ऐसा लगता है की आप को भी सच्चा प्यार मिला है। तभी आप इस लेख में शायरी पढ़ने आए है। आप को भी सच्चे प्यार वाली शायरी पसंद है। यह शायरी सच्ची मोहब्बत पर लिखी गई है। इस शायरी को आप को पढ़ना चाहिए और आप के प्रेमी प्रेमिका के साथ भी शेयर करनी चाहिए। इस सच्ची मोहब्बत शायरी से आप अपने प्यार को बढ़ा सकते हो। सच्चे प्यार की शायरी आप के प्यार को गहरा और बेहतरीन बनाने में मदद करती है। यह आप के प्यार भरे रिश्ते को भी मजबूत बनाती है। यह शायरियां हम ने आप के लिए ही लिखी है।
सच्चा प्यार करने वाली शायरी 2 line
उसे भूलाया नहीं जा सकता
जिससे आप सच्ची मोहब्बत करते हो।
तुमसे बतियाने को,
हम बड़ी दूर से चले आए
कई कॉल हम ने लगाए
पर तुम ने एक न उठाए।
जो समझायी नहीं जा सकती,
जो हर किसी को बताई नहीं जा सकती
उसे ही मोहब्बत कहते हैं।
सच्चे दिल से प्यार करने वाली शायरी
प्यार के अलावा तुझे में
और क्या दे सकता हूं
प्यार तो मैं तुम्हे बेशुमार दे सकता हूं।
हर लम्हा उसका साथ निभाते हम
खुद से भी ज्यादा उसे चाहते हैं हम।
बड़ी दूर है शहर उनका
पर ऐसा लगता है कि वह मेरे साथ रहती है।
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
ऐसा लगने लगा कि कई जन्मों से तुम्हें जानते हैं।
शर्त लगी थी खुशी को एक
शब्द में लिखने की
लोग किताब ढूंढते रह गए
हमने आप का नाम लिख दिया।
❤️❤️
तुम मेरी हो हम तेरे होना चाहते है
हम तुझ में खोना चाहते है।
हम तुम्हारे साथ हमेशा के लिए रहना चाहते है।
हम तुम्हे खुद से ज्यादा चाहते है।
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,
जब दो दिल मिलते है तो मोहब्बत शुरू होती है।
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
कभी हसाते हो तो कभी रुलाते हो।
आप मेरे मन को बहुत भाते हो।
थोड़ा बहुत हमने भी कमा रखा है
एक कोहिनूर को गर्लफ्रेंड अपनी बना रखा है।
🦋_✨___🦋
रातें तो रोजाना आती है।
पर जिस दिन रात को तुम साथ होती हो
वह रातें हसीन हो जाती है।
कभी पसंद न आये बात मेरी.
तो बता देना।
हम बाते ही बदल देंगे।
दो प्यार करने वालों की शायरी
चुरा कर आंखो से अश्क
दामन खुशियों से भर सकता हूं
तुझ से सच्ची मोहब्बत कि है।
तू बोले उस रास्ते पर चल सकता हूं।
मेरी हर नज़र में बसी है तू,
जब भी आखें खोलू मुझे दिखे बस तूही तू।
ये चाँद तारे तोड़ कर लाना बकवास की बातें है।
तुम कहो तो तुम्हारे लिए सोने का हार ला दूं।
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना
की हम तुम्हे कितना चाहते है।
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
गमों को भुला कर खुशियों के वह मीठे पल दिए।
मुझे नहीं चाहिए तुमसे
जबरदस्ती वाला साथ।
मेरा हाथ भी तुम्हारे हाथों में होना चाहिए।
तुम्हारा दिल से मेरी जिंदगी में साथ होना चाहिए।
बहुत प्यार करने वाली शायरी
मेरी चाहत का सिलसिला यूँ ही बरकरार रहेगा,
तुझ से प्यार हमे यूं जिंदगी भर तक रहेगा।
जाने क्या जादु हैं, तेरी शौक़-ए-निग़ाहों में,
मोहब्बत की खुशबू फैला दी हैं, दिल की राहों में।
हाँथ अगर “थामों” तो ज़िन्दगी भर “साथ” देना,
अगर जिंदगी भर साथ नही दे सकते तो मेरा हाथ थाम मत लेना।
जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
प्यार हुआ था जब मुझको दिल उसका ही दीवाना था,
वह तो धोखा देकर चली गई लेकिन दिल आज भी उसका ही दीवाना है।
वैसे तो कोई बुरी आदत नहीं है हमें…
बस आपको प्यार करने की थोड़ी लत लग गई है।
तुम्हे पाने की हमने रब से दुआ की हैं
हमें रब पर विश्वास है हमारी दुआ जरूर कबूल होगी।