मुझे पता है कि आज के इस लेख में आप खाटू श्याम की शायरी खोजते हुए यहां तक पहुंचे हो। आज के समय में खाटू श्याम जी भगवान को बहुत अधिक पूजा जाता है यह सभी की मनोकामना पूरी करते हैं इनका मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। इनका रिगंस से 27km दूर एक भव्य मंदिर बना हुआ है जहा पर रोजाना बहुत से श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं यह श्रद्धालु प्रतिदिन खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं। खाटू श्याम का दरबार भक्तों के लिए रोजाना खुलता है। आप भी खाटू श्याम के भक्त हो तो आप सही लेख में आए हो इस लेख में हमारे द्वारा खाटू श्याम के शायरी को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर कर सकते हो। बहुत से खाटू बाबा के भक्त Khatu Shyam Shayari, Khatu Baba Statue, Khatu Shyam Quotes आदि सर्च करते रहते है उन्ही भक्तो के लिए हम ने यह लेख लिखा है। इस लेख में हमने खाटू श्याम जी पर बहुत सी शायरियां लिखी है। यह शायरियां सभी खाटू के भक्तों को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए और अपने WhatsApp पर भी लगानी चाहिए।
Birthdays are special occasions cherished by everyone. Sending birthday wishes in Marathi can make the day even more memorable. Unique ways to send these wishes add a personal touch. They show thoughtfulness and creativity, making the recipient feel truly special.
Khatu shyam ji Shayari status Quotes in Hindi
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे खाटू श्याम कि भक्ति से नाता जोड़ो।
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर खाटू श्याम का नाम लेते ही
सब चले जाते है।
अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में खाटू श्याम की
भक्ति करने लगा हूं।
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया खाटू श्याम तेरा दरबार.
जग में बहुत सुंदर है यह नाम
दिल से बोलो जय खाटू श्याम।
मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे खाटू श्याम का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।
मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे बालाजी महाराज बस तुम्हरा ही नाम।
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो खाटू श्याम की भक्ति करते है।
जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है खाटू श्याम कि भक्ति में।
आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
खाटू श्याम कि भक्ति कर के
सारे दर्द को खत्म कर ले।
इन आँखो को जब जब
खाटू श्याम का दीदार हो जाता है,,,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है….
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो खाटू श्याम
आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे बालाजी महाराज पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।
तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे खाटू श्याम, मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं ..जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर,लेकिन तू मेरे हर दर्द की दवा हैं🙏
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 1 line
हे खाटू श्याम! सब्र है , कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!! ❤
खुशियों भरी जिंदगी जीनी है तो एक काम किया कीजिए।
रोजाना अपने होंठो से खाटू श्याम का नाम ले लीजिये।
दिल से सुकून का पता पूछा
तो जवाब आया…
खाटू श्याम की भक्ति ही सुकून का जरिया है।
फिक्र मत करो जिन
खाटू श्याम ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।
तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
खाटू श्याम के दर पर,
शीश झुकाना..!!
बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस खाटू श्याम की भक्ति हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।
Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा जो भी खाटू भगवान के ऊपर शायरी लिखी गई है वह आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे। इसे आप अपने सभी चाहने वाले दोस्तों को भी शेयर कर सकते हो। यह शायरी को पढ़कर आपके दोस्त भी खाटू श्याम की भक्ति में मन लगा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई इंसान होगा जो खाटू का भक्त होगा और उसे खाटू बाबा की शायरी पसंद नहीं होगी। खाटू बाबा की शायरी स्टेटस हर भक्त को पसंद होती है।