200+ Best Badmashi Shayari in Hindi | बदमाशी शायरी हिंदी मे

दोस्तों आज मे आपके लिए लेके आया हूँ, Best Badmashi Shayari in Hindi. कई सारे लोगो को ऐटिटूड और बदमाशी मे रहना पसंद होता है. क्यूंकि आजके जमाने मे हर कोई बदमाशी से भरा पड़ा है. और बदमाशी मे जिनेका अलग ही मजा होता है. आपको यहाँ पर ख़तरनाक बदमाशी शायरी हिंदी मे मिल जाएगी. आप यहाँ से अपने पसंद बदमाशी शायरी को कॉपी करके अपने सभी दोस्तों को भेज सकते है.

Badmashi Shayari in Hindi

Badmashi Shayari in Hindi

इधर बात ना बने तो उधर ट्राय मारते है,
हम बदमाश है जानेमन हार कहाँ मानते है।

किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है,
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली
और फूँक मार कर उड़ा दी।

हमारे तो दोस्त भी
किसी जादुई ताबीज़ से कम नहीं,
गले लगाते ही सारे गम खींच लेते हो।

खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना,
जब सामने बादशाह हो।

Badmashi Shayari in Hindi

दोस्तों के दिलो में और
दुश्मनो की खोपड़ी में रहना आदत हे हमारी।

अगर फितरत हमारी सेहने की ना होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती।

हम तो वो है जिन्हें देख के
मुश्किलें भी शर्मिंदा है।

Badmashi Shayari in Hindi

बदमाशी शायरी हिंदी मे

मेरी औकात से ज्यादा बेटा
मेरे नाम के चर्चे है,
और तेरी औकात से ज्यादा तो
मेरे सिगरेट के खर्चे है।

मेरी शराफत को
तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है।

जहाँ सच ना चले वहां झूठ ही सही,
जहाँ हक ना चले वहां लूट ही सही।

Badmashi Shayari in Hindi

माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा।

जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है,
उनके नाम पर इनाम होता है।

समझा दो उन समझदारो को,
की कातिलो की गली में भी दहशत
हमारे ही नाम की है।

Badmashi Shayari in Hindi

किसी के पैरो में गिरकर
कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरो पर चलकर
कुछ बनने की ठान लो।

Badmashi Shayari 2 Line

मेरा ऐटिटूड कुछ इस तरह का है,
खामोशी मिजाज चेहरे पर मुस्कुराहट।

डरना है तो वो लोग डरे ज़िन्हे,
चूहो ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है।

अच्छा हुआ पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है,
अब बराबरी की लडाई होगी।

पीट पीछे कौन क्या बोलता है,
फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुंह नही खुलता काफी है।

हम क्यो डरे किसी से,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्ती मे हुए है।

सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी
महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है।

सुन बे छोरी मेरे पास ऐटिटूड है,
तेरे बाप का पैसा नहीं जो खत्म हो जाए।

Badmashi Status Shayari Hindi

अपनी औकात में रहना सीख बेटा वर्ना,
जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है।

जंग लगी तलवारो पे अब धार चढानी होगी,
कुछ लोग ओकात भूल गए हे,
उनको हमारी याद दिलानी होगी।

डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात
तुम्हारे बस की नहीं।

लोगो ने हमें सिर्फ
काम के लिए इस्तेमाल किया,
क्यूंकि उनका कामथा और
हमारा नाम था।

बाद्शाह नही टाइगर हूँ मै,
इस लिये लोग इज्ज़त से नही
मेरी इजाज़त से मिलते है।

हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर
चिंगारी से खेलना।

अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा,
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Leave a Comment