जिंदगी दर्द से भरी हुई होती है। ऐसा इस दुनिया में कोई इंसान नहीं होगा जिसकी जिंदगी में दर्द नहीं आया होगा अगर जिंदगी है तो दर्द है दर्द भी जिंदगी से जुड़ा हुआ ही है। हम यह भी कह सकते हैं कि दर्द जिंदगी का ही एक हिस्सा है। हमारी जिंदगी जब तक रहती है हमारे जीवन में रोजाना कोई न कोई दर्द तो आता ही रहता है। यह दर्द सब के जीवन में अलग अलग हो सकता है। दर्द हमे जब होता है जब हम किसी परेशानी में होते है। जब उस परेशानी में हमारी मदद कोई करने वाला भी नहीं होता सब साथ छोड़ के चले जाते है तब हमे और ज्यादा दुःख दर्द होता है। आज के इस लेख में हमने आपके साथ जिंदगी की दर्द भरी शायरी साझा की है। इन शायरियाें में जिंदगी का दर्द छुपा हुआ है। आप भी इस लेख को खोजते हुए यहां तक पहुंचे हैं तो आपकी जिंदगी में भी कोई ना कोई दुःख दर्द अवश्य होगा। आप के जीवन में दुःख दर्द है तभी आप को दर्द भरी शायरी पढ़ना पसंद है।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
ये जिंदगी है, जनाब
जीना सिखाए बिना मरने नहीं देती
ना उम्मीद अब ना
तमन्ना रही जिंदगी से कोई
क्योंकि अब कोई अपना नहीं
रहा जिंदगी में।
सब दूर भागते हैं मुझसे,
क्या मैं इतना बुरा हूं।
कुछ और रुला ले ऐ ज़िन्दगी,
अब मेहनत करने लगे है
जल्दी ही अच्छे दिल आने वाले है।
हर रोज ये ज़िन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है।
हंसाने से ज्यादा तो यह जिंदगी रुलाती है।
गुजर जाती, सबकी उम्र वैसे ही
जैसे स्टेशन से रोजाना ट्रेन गुजरती है।
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
जब नज़र लग जाती हमारी
खुशियों को जनाब
जब जिंदगी में खुशियां चाहकर
भी नहीं आती।
गाने सुनकर सोना,
चार बात सुन कर उठना
यही जिन्दगी है।
यहाँ लोग अपनी गलतिया तक नहीं मानते
तो किसी को अपना क्या मानेंगे।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
हे जिंदगी तेरे साथ यह लम्हा यही थम जाए,
बस इतना सा सुकून मुझे मिल जाए…❤🌸💫
चेहरे पर मुस्कान और जिन्दगी में गम
गमों में भी मुस्कुराते है हम।
छोड़ो मेरे एहसासों को मेरे पास रहने दो।
सच्चा वाला प्यार मेने किया है तो यह दर्द भी
मुझे ही सहने दो।
मत समझो गलत मुझे,
मैने कुछ नहीं किया,
वह मुझे नजर अंदाज करने लगे थे।
मेने नजर आना ही बंद कर दिया।
गाने सुनकर सोना,
चार बात सुन कर उठना
यही जिन्दगी है मेरी।😒😒
बेवजह खुश रहो
वजह बहुत मेहंगी है।
पसंदीदा लोग,
तकलीफ़ बड़ी देते हैं।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Hindi
कुछ न कुछ तो अच्छाई ज़रुर होती है सभी में,
पर लोग हमेशा बुराई को ही गिनते हैं।
क्यों वक्त के साथ रंगत खो जाती है।
क्यों वक्त के साथ हसी मुस्कुराहट दूर हो जाती है।
क्यों वक्त के साथ रिश्ते टूट जाते है।
क्यों वक्त के साथ अपने दूर चले जाते है।
यह वक्त ही तो है जिस के साथ रंगत, हसी, रिश्ते अपने सब बदल जाते है। क्योंकि वक्त भी बदल जाता है।
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं!
किसी के लिए खास होना तो
हमारा एक अंधविश्वास हैं!!
हर चेहरे में एक छुपी कहानी है।
मुस्कान तो उस ने झूठी दिखाई है।
उस ने अपनी दर्द भरी कहानी छुपाई है।
हम तो पुराने जख्म सुखा रहे हैं।
और कुछ लोग है की नए जख्म दिए जा रहे है।
दुनिया की दिल दुखाने की आदत नहीं गई
जिस को आप अपना समझोगे वही आप का दिल
दुखा कर जाता है।
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
गम बहुत हैं ,खुलासा मत होने देना।
मुस्कुरा देना गमों का तमाशा मत होने देना।
जिंदगी में ऐसा होता है कि वक्त के साथ।
अपने भी बदल जाते है।
हर कोई मुझे जिन्दगी जीने का तरीका बताता है,
अब उन्हें कौन समझाए की,जिंदगी जीना मुझे भी आता है।
वह तो कुछ ख्वाब अधूरे है जिंदगी के।
रखा करो नज़दीकियां अपनो से
जिंदगी का भरोसा नहीं
कब ज़िंदगी समाप्त हो जाए
यह किसी को पता नही।
Last word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा लिखी गई दर्द भरी जिंदगी की शायरियां आपको पसंद आई होगी। अगर आपने यह शायरी पढ़ी है और आपको पसंद आई है। तो आप इन दर्द भरी शायरी को अपने WhatsApp Status में शेयर कर सकते हो। मुझे यह भी लगता हैं की आप शायरियों को अपने जीवन से जोड़ पाए होंगे। आप को भी जिंदगी की दर्द भरी शायरी आती है तो उस शायरी को आप Comment में लिख सकते हो।