बजरंग बली कि भक्ति भारत देश में हर कोई करता है और ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो बजरंग बली कि भक्ति करते हुए बजरंग बली कि शायरी अपने WhatsApp Status पर नहीं लगाता होगा। बजरंग बली को हम बालाजी भी कहते है। बहुत से व्यक्ति बजरंग बली के WhatsApp Status Balaji के नाम से सर्च करते है तो बहुत से हनुमान जी ने नाम से सर्च करते है। क्योंकि बजरंग बली ही हनुमान जी है। यह सब हनुमान जी के है नाम है। इन्हे पवन पुत्र भी कहा जाता है। आप इस लेख तक भी Bajarang bali Shayari या Balaji Shayari, Hanuman Ji Shayari सर्च करते हुए पहुंचे है। आप को इस लेख में यह सभी दी हुई है।
Balaji Shayari in hindi – बजरंग बली शायरी हिन्दी में
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे बजरंग बली कि भक्ति से नाता जोड़ो।
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर बजरंग बली का नाम लेते ही
सब चले जाते है।
अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में बजरंग बली की
भक्ति करने लगा हूं।
Bajarang bali Shayari
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया बजरंग बली तेरा दरबार.
मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे बजरंग बली का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।
मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे बालाजी महाराज बस तुम्हरा ही नाम।
दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो बजरंग बली की भक्ति करते है।
जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है बजरंग बली कि भक्ति में।
आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
बजरंग बली कि भक्ति कर के
सारे दर्द को खत्म कर ले।
इन आँखो को जब जब
बजरंग बली का दीदार हो जाता है,,,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है….
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो बजरंग बली
तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
बालाजी के दर पर,
शीश झुकाना..!!
आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे बालाजी महाराज पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।
तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे बजरंग बली, मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं ..जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर,लेकिन तू मेरे हर दर्द की दवा हैं🙏
हे बजरंग बली! सब्र है ,
कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!! ❤
खुशियों भरी जिंदगी जीनी है तो एक काम किया कीजिए।
रोजाना अपने होंठो से बजरंग बली का नाम ले लीजिये।
दिल से सुकून का पता पूछा
तो जवाब आया…
बजरंग बली की भक्ति ही सुकून का जरिया है।
फिक्र मत करो जिस
बजरंग बली ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।
बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस बजरंग बली की भक्ति हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।
अंतिम शब्द:-
हमें बजरंग बली की शायरी लिखना पसंद है आप को बजरंग बली की शायरी पढ़ना पसंद है। इसी पसंद के चलते मुझे लगता है की आप ने इस लेख की पूरी बजरंग बली की शायरी पढ़ी होगी और आप को यह हमारे द्वारा लिखी गई बजरंग बली जी महाराज की शायरी पसंद आई होगी। इन बजरंग बली शायरी को आप अपने प्रिय मित्र गणों के साथ भी शेयर कर सकते हो। जो आप के मित्र बजरंग बली के भक्त है उन के तो साथ इस लेख को अवश्य शेयर कर।
Animals display remarkable problem-solving abilities and emotional intelligence. Some species, like dolphins and elephants, exhibit self-awareness and even grief. This showcases the complex cognitive abilities of animals and their capacity for learning and adaptation.