Best 100+ कृष्ण प्रेम शायरी | Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line

श्री कृष्णा हमारे एक ऐसी भगवान है जो हर किसी के दिल पर राज करते हैं यह सभी को पसंद होते है। इन के भक्तो की संख्या भी बहुत है। श्री कृष्ण को सभी व्यक्ति अलग-अलग नाम से पूजते हैं कोई इन्हे कान्हा कहता है तो कोई इन्हे द्वारकादिश कहता है। बहुत से इन्हे बांके बिहारी के नाम से भी पूजते है। यह सभी नाम श्री कृष्ण भगवान के लिए ही लिए जाते है। कृष्णा जी इतने प्यारे है की सभी इन्हे दिल से प्रेम करते है। मैं भी श्री कृष्ण को बहुत ज्यादा मानता हूं और इन की भक्ति करता हूं। मेने इस लेख में आप के लिए Shri Krishna Shayari Quotes लिखी है। जो की आप को जरूर पसंद आएगी इस लिए आप को मेरे द्वारा लिखी गई श्री कृष्ण शायरी पढ़नी चाहिए और अपने WhatsApp Status में भी लगानी चाहिए। श्री कृष्ण की शायरी पढ़ने से व उनकी भक्ति करने से जिंदगी के सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं और हमें अपने जीवन में सुख की अनुभूति होने लगती है। कृष्ण की भक्ति से हमारा मन शांत हो जाता है और यह हमारे जीवन को भी नई दिशा देते है। श्री कृष्णा हमें अपने क्रोध पर संयम बनाने की शक्ति भी देते हैं।

shri krishna shayari in hindi

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो कृष्णा

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line

ये मतलब की दुनिया हैं
साथ कोई क्यों देगा।
कान्हा पर विश्वास करो
साथ बस वही देगा

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line

मेरे आज में मेरे कल में तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे कृष्ण बस तुम्हरा ही नाम।

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line

बड़ी उम्मीद से तेरी गलियों की और
फिर बढ़ चले हे हम
हे मेरे श्री कृष्ण तेरे सिवा हमारा कोई नही है।
इस लिए तेरे दर पर आ खड़े है हम।

lord krishna shayari in hindi

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
मैं क्या छिपाऊ अपने कान्हा से
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं,

मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे कृष्णा मेरी जिंदगी के हर पल में तू।

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर कृष्णा जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।

तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
श्री कृष्ण के दर पर,
शीश झुकाना..!!

ना कोई साथ था मेरे ना कोई पास था मेरे
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है बस अब वही साथ है मेरे।

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है।

सुकून भी तुममें ही है मेरे कान्हा।
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे कान्हा।

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
तुम हर धड़कन में धड़कते हो
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है।

तुम जैसा न कोई है न कोई हो पायेगा,
जय श्री कृष्णा यह तुम्हरा नाम हर बार दिया जायेगा। 🌸💫

jai shree krishna shayari

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर श्री कृष्ण का नाम लेते ही
सब चले जाते है।

हर रात एक नाम याद आता है, कृष्णा
कभी सुबह कभी शाम याद आता है, कृष्णा।

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में श्री कृष्ण की
भक्ति करने लगा हूं।

झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे कान्हा का हूं में दिवाना..!!🌺🙏

Feel free to read also: whatmobile

krishna shayari image

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे श्री कृष्ण कि भक्ति से नाता जोड़ो।

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया श्री कृष्ण तेरा दरबार.

krishna shayari status

मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे श्री कृष्ण का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।

वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
वह मेरे श्री कृष्ण ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।

फिक्र मत करो जिस
श्री कृष्ण ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।

मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे श्री कृष्ण बस तुम्हरा ही नाम।

दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो श्री कृष्ण की भक्ति करते है।

krishna shayari in hindi 2 line

जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है श्री कृष्ण कि भक्ति में।

कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो श्री कृष्ण के चरण में

खुशियों भरी जिंदगी जीनी है तो एक काम किया कीजिए।
रोजाना अपने होंठो से श्री कृष्ण का नाम ले लीजिये।

श्री कृष्ण हमारे लिए इतने special है।
अगर उन्हें याद भी करू तो चेहरे पर smile आ जाती है।

हर फिजा में तेरा रंग है,
हे मेरे कान्हा हर पल तू मेरे संग है…❤🌸💫

तुम्ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
हे श्री कृष्ण तुम हो तो जिंदगी में खुशियों की बरसात है।

इन आँखो को जब जब
श्री कृष्ण का दीदार हो जाता है,,,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है….

कृष्ण प्रेम शायरी hindi

हे मेरे कान्हा तेरे अलावा मेरा हर शख़्स से झगड़ा हैं
इस दुनिया में सिर्फ तूही मेरा अपना है।

आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
श्री कृष्ण कि भक्ति कर के
सारे दर्द को खत्म कर ले।

आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे श्री कृष्ण पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।

खुद को तुम में “गुम” लिखा ,
आज बस मैंने “कान्हा” लिखा…❤🌸💫

कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 line
हे  श्री कृष्ण! सब्र है ,
कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!! ❤

मुझपर नफरतें असर नहीं करती,
क्योंकि मैं श्री कृष्ण का भक्त हूं।

नज़र आता नहीं मुझे कुछ भी
सिवाय मेरे कान्हा के।

कृष्ण बिना मोहे कछु न भाये,
कृष्ण ही प्राण बसे तन में…🥰
जय श्री कृष्ण 🥰

मेरी हर नज़र में बसे हो तुम,
जब मैं आंख बंद करता हूं
या खोलता हूं तो कान्हा मुझे सिर्फ तुम ही दिखते हो।

तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे श्री कृष्ण, मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं ..जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर,लेकिन तू मेरे हर दर्द की दवा हैं🙏

पल पल से बनता है एहसास, 🎊 एहसास से बनता है विश्वास
और मुझे मेरे श्री कृष्ण पर पूरा विश्वास है।

कृष्णा से महक जाते हैं….
तमाम ख्याल मेरे…!!
मेरे जहन मे रहने वाला….
हसीं ख्याल हो कृष्णा…!!  💫

दिल से सुकून का पता पूछा
तो जवाब आया…
श्री कृष्ण की भक्ति ही सुकून का जरिया है।

रेत का ज़र्रा हूँ मै
कितना भी ऊंचा उड़ूं
बस प्रार्थना है
जब गिरुं मेरे कान्हा के चरणों में ही गिरुं।

कोई अपनी महोब्बत तो
कोई अपने दिल का करार लिखता है।
हम तो कान्हा के भक्त है।
हमने तो अपने लफ्जों में सिर्फ कान्हा का इंतजार लिखा है……✍️✍️

फिक्र मत करो जिस
श्री कृष्ण ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।

बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस  श्री कृष्ण जी की भक्ति हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।

Last Word:-
मुझे आशा है की आप को हमारे द्वारा लिखी गई शायरी पसंद आई होगी। क्योंकि यह कृष्णा जी की शायरी हमने बड़ी मेहनत से लिखी है। इन कृष्णा कान्हा जी शायरी में हम ने हमारे विचार भी लिखे है।

Leave a Comment