Ishq Shayari in Hindi
इश्क भी क्या अजीब चीज होती है जो न चाहते हुए भी हो जाती है वह भी हम एक अनजान शख्स को इतना चाहने लगते हैं शख्स हमें अपनी जिंदगी लगने लगता है। आज के इस लेख में हमने आपके लिए Best Romantic Ishq Shayari in Hindi साझा की है। यह प्यार मोहब्बत करने वाले व्यक्तियों को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। यह शायरियां उन लोगो को भी पसन्द आयेगी जिन का इश्क़ अधूरा ही रह गया था क्योंकि इस लेख में अधूरे प्यार कि शायरी दी है। आज के समय में इश्क़ शायरी दो लाइन पढ़ना सभी को पसंद होता है।
इश्क शायरी दो लाइन
हमें दर्द ज़िन्दगी में मिलते रहेंगे।
अगर हम तुम से इश्क़ ऐसे ही करते रहेंगे।
चलो न साथ चलते हैं,
इश्क को उस के मुकाम पर पहुंचाते है।
मैं वो हूँ जो कहता था कि इश्क में क्या रखा है,
आज किसी के इश्क ने मुझे मजनू बना रखा है।
जिंदगी छोटी है।
इस लिए इश्क करें
और इंजॉय करे।
इश्क न सही, इश्क की बात तो कीजिए।
होगा जो देख लेंगे। आप इश्क की शुरूवात तो कीजिए।
इश्क़ वाजिब था तुम से हमनें कर लिया…
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
हम हो चले है बेकाबू।
रोमांटिक इश्क शायरी
दिल का सौदा है
जब मामला है इश्क़ का।
इश्क़ की शमा दिल में बरकरार रखो।
इश्क तो है तुम्हे इश्क के विश्वास रखो।
तुमपे ही आके अटक गया है ये दिल।
तुम्हारे इश्क में भटक गया है यह दिल।
एक अरसे पहले चैन से रातों में
हम भी सोया करते थे,
फिर इश्क हुआ और रातों की नींद उड़ गई।
पहले खो देते है फिर तलाश करते है
मुझे पता नहीं हुआ मुझे किस तरीके का इश्क करते हैं
इश्क है तो जाहिर कर
नहीं तो इश्क ही मत कर।
बहुत कुछ टूटता है,
जब किसी से इश्क कर लेते है।
मैने अपना इश्क ज़माने
से महफूज रखा है।
मेने सिर्फ तुझ से इश्क रखा है।
हकीक़त ये कि इश्क़ हो गया है तुझ से
अब मन नहीं लगता है तुम्हारे बिना।
सच्चा इश्क़ शायरी
हां तुम इश्क़ कह सकते हो इसे ,
पर मेरे लिए तो पूरी दुनिया ही यही है। ❤🌸
नींद न आना, हर वक्त बस तुम्हरा ही ख्याल आना।
क्या ये सब मेरे इश्क़ का असर है
उम्र कम थी इश्क बेहिसाब हो गया..
एक लड़की से इश्क लाजवाब हो गया।
अगर इश्क सही इंसान से
हो जाए तो दिल का
सुकून है इश्क़ जनाब❤️
इश्क किससे कब हो जाये अंदाज़ा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता।
Last Word:-
मुझे ऐसा लगता है कि आपको भी किसी न किसी से सच्चा वाला इश्क हुआ है। तभी तो आप इस लेख में इश्क वाली शायरियां पढ़ने आए हो और आप जिस से इश्क़ करते हो उसे बहुत चाहते हो। मुझे लगता है कि आप उस के बिना नहीं रह सकते हो। आप उस से बेशुमार इश्क़ करते हो। ऐसे भी इश्क़ करना अच्छा है। हम ने भी किसी से इश्क़ किया था पर उस ने तो हमें धोखा दे दिया आप के लिए हम ने इस ब्लॉग में प्यार में धोखा शायरी भी लिखी है। वह भी आप को जरूर पढ़नी चाहिए।
With Appkod, you can quickly design, test, and launch your app to reach a wider audience. Creating a mobile app can be a complex task, especially for those without technical expertise. Appkod simplifies this process by providing an intuitive platform for anyone to build their own app.