250+ Best Khalnayak Shayari in Hindi | खलनायक शायरी हिंदी मे

दोस्तों आप Khalnayak Shayari in Hindi की तलाश मे है. तो आप बिलकुल सही जगह आए है. यहाँ पर हमने आप के लिए एक से बढ़कर एक खलनायक शायरी का बेस्ट कलेक्शन पेश किया है. जो आप को बहुत पसंद आएगा. इसे आप अपने व्हाट्सप्प और फेसबुक और इंस्टाग्राम मे पोस्ट कर सकते है. स्टेटस लगा सकते है. साथ ही अपने दोस्तो को शेयर कर सकते है.

Khalnayak Shayari in Hindi

Khalnayak Shayari in Hindi

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में।

हम अपने अंदाज मे जीते है,
ये अपना ज्ञान कही ओर जाके दो।

ऐसा कोई शहर नहीं,
जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं,
जहा अपनी चली नहीं।

कोई सल्तनत नही है मेरे पास,
बस मेरा बाप ही मेरे लिये बादशाह है।

Khalnayak Shayari in Hindi

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

कोशिश तो सब करते है,
लेकिन सबका राज नही होता,
ऐटिटूड तो सबके पास है,
लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता।

दुश्मनी ऐसी करो कि दुनिया देखती जाए,
और यारी ऐसा करो कि दुनिया जलती जाए।

खलनायक शायरी हिंदी मे

हमारी दुनियां अलग है साहेब,
यहां सिक्का नही,
हमारा नाम चलता है।

Khalnayak Shayari in Hindi

मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है,
हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे हैं।

किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि,
उसकी ख़ामोशी टूटे और
वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे।

हम दुशमनों से बदला लेने वालों में नहीं,
हम उन्हें दिल से ही निकाल देते है।

Khalnayak Shayari in Hindi

एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी,
ओर उस दिन शोर कम और,
खौफ ज्यादा होगा।

मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा,
यहाँ मैं इतना फेमस हूँ,
जितना अमेरिका में ओबामा।

तरक्की इतनी करो सासें चले या ना चले,
नाम चलता ही रहना चाहिएं।

खलनायक शायरी 2 लाइन

प्रिंसेस तो हर गली में मिलती है,
हम तो डेविल है,
हमारे लिए तो एंजेल होगी।

हुकुमत वो ही करता है,
जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के
सर पे भी ताज होता है।

यूँ तो हम दुश्मनों के
घर से भी सर उठा के गुजर जाते थे,
खौफ तो अक्सर खुद की
गलियों से गुजरने में लगता है।

तुझसे मोहब्बत तेरी औकात से ज़्यादा की थी,
अब बात नफरत की है तो सोच तेरा क्या होगा।

आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है,
अपने वाले पर ध्यान दे।

शेर को जगाना और,
हमे सुलानाकिसी के बस की बात नहीं।

तुम्हारे छोड़ जाने के बाद
जो इस दिल को मिला है,
उसे सुकून कहते है।

Khalnayak Shayari Attitude

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा,
सबको ऐटिटूड का शौक़ है,
और मुझे ऐटिटूड तोड़ने का।

तेरे सामने ‪शरीफ होने का
दिखावा करता हूँ पगली ‬
वर्ना आकर पुछ मेरे यारो ‬से
कमीनेपन मे ‎ ब्रांडेड ‬ हरामी हूँ।

हम ऐसे वेसे बातो में ध्यान नहीं देते,
बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते।

धन भी रखते है गन भी रखते है,
और सुन बेटा थोड़ा हटके रहियो
वरना ठोकने का दम भी है।

गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं,
शेर सिचुएशन के हिसाब से काम करता है।

मशहूर होने का कोई शौक नहीं मुझकों,
बस यूंही कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना हैं।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

Leave a Comment