तेजाजी महाराज राजस्थान के प्रसिद्ध और प्रमुख लोक देवता है। यह राजस्थान में सभी जगह पूजे जाते है। इन की पूजा अर्चना बड़े धूम धाम से की जाती है। साल में एक बार तेजा दशमी का त्यौहार भी आता है। जिसे राजस्थान राज्य में तो मनाया ही जाता है इसी के साथ आस पास के राज्यो में भी तेजा दशमी का त्यौहार बनाया जाता है। यह तेजादशमी त्यौहार तेजाजी की याद में मनाना जाता है। आज के इस लेख में आप को तेजाजी महाराज की शायरी पढ़ने के लिए हम ने आप के साथ साझा की है। जिसे आप लोग AnkitShayari.in पर पढ़ सकते है। आप को इस लेख में अपने WhatsApp Status में शेयर करने के लिए Tejaji Status भी दिए है। जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप स्टेट्स में शेयर कर सकते हो। यह लेख हमने बड़ी मेहनत से बनाया है। इसलिए को बनाते समय हमने आपकी भावनाओं का ख्याल भी रखा है। यह लेख आपकी पसंद के अनुसार ही लिखा गया है।
लोक देवता वीर तेजाजी महाराज का जन्म राजस्थान के नागौर जिले में हुआ है। इनके पिता का नाम ताहड़ जी जाट व माता का नाम राजकुंवरी था। तेजाजी महाराज ने बहुत से चमत्कार किए जिनके कारण यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गए। इन के अनुयायी राजस्थान गुजरात और मध्य प्रदेश में रहते है। तेजाजी महाराज के कई भजन भी है को भक्तो को बहुत पसंद आते है उन्ही में से के भजन है ” तेजा तेजा र तन्ह कय्यो दस गयो कालो नाग” यह भजन राजस्थान में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। तेजाजी के भक्तो को भजनों के अलावा शायरी भी पसंद होती है। जो की शायरी आप को इस लेख में दी गई है।
Tejaji Shayari in Hindi
ताहड़ जी पिताजी का नाम
राजकुंवरी माता जी का नाम
उन्होंने किए है बड़े बड़े काम
तभी तो प्रसिद्ध है तेजाजी महाराज का नाम।
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो तेजाजी महाराज
ये मतलब की दुनिया हैं
साथ कोई क्यों देगा।
तेजाजी महाराज पर विश्वास करो
साथ बस वही देगें।
मेरे आज में मेरे कल में तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे तेजाजी महाराज बस तुम्हरा ही नाम।
बड़ी उम्मीद से तेजाजी की गलियों की और
फिर बढ़ चले हे हम
हे मेरे तेजाजी महाराज तेरे सिवा हमारा कोई नही है।
इस लिए तेरे दर पर आ खड़े है हम।
मैं क्या छिपाऊ अपने तेजाजी महाराज से
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं,
मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे तेजाजी महाराज मेरी जिंदगी के हर पल में तू।
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर तेजाजी महाराज जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।
ना कोई साथ था मेरे ना कोई पास था मेरे
मुझे तेजाजी महाराज पर विश्वास है बस अब वही साथ है मेरे।
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे तेजाजी महाराज मुझे तुझ पर विश्वास है।
सुकून भी तुममें ही है मेरे तेजाजी महाराज।
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे तेजाजी महाराज।
तुम हर धड़कन में धड़कते हो
हे मेरे तेजाजी महाराज तुम मेरे दिल में बसते है।
तुम जैसा न कोई है न कोई हो पायेगा,
जय तेजाजी महाराज यह तुम्हरा नाम हर बार दिया जायेगा। 🌸💫
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर तेजाजी महाराज का नाम लेते ही
सब चले जाते है।
हर रात एक नाम याद आता है, तेजाजी महाराज
कभी सुबह कभी शाम याद आता है, तेजाजी महाराज।
अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में तेजाजी महाराज की
भक्ति करने लगा हूं।
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे तेजाजी महाराज कि भक्ति से नाता जोड़ो।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया तेजाजी महाराज तेरा दरबार.
मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे तेजाजी महाराज का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।
वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
वह मेरे तेजाजी महाराज ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।
मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे तेजाजी महाराज बस तुम्हरा ही नाम।
दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो तेजाजी महाराज की भक्ति करते है।
जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है तेजाजी महाराज कि भक्ति में।
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो तेजाजी महाराज के चरण में
तेजाजी महाराज हमारे लिए इतने special है।
अगर उन्हें याद भी करू तो चेहरे पर smile आ जाती है।
हर फिजा में तेरा रंग है,
हे मेरे तेजाजी महाराज हर पल तू मेरे संग है…❤🌸💫
तुम्ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
हे तेजाजी महाराज तुम हो तो जिंदगी में खुशियों की बरसात है।
इन आँखो को जब जब
तेजाजी महाराज का दीदार हो जाता है,,,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है….
हे मेरे तेजाजी महाराज तेरे अलावा मेरा हर शख़्स से झगड़ा हैं
इस दुनिया में सिर्फ तूही मेरा अपना है।
आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
तेजाजी महाराज कि भक्ति कर के
सारे दर्द को खत्म कर ले।
आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे तेजाजी महाराज पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।
खुद को तुम में “गुम” लिखा ,
आज बस मैंने “तेजाजी महाराज” लिखा…❤🌸💫
हे तेजाजी महाराज! सब्र है ,
कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!! ❤
मुझपर नफरतें असर नहीं करती,
क्योंकि मैं तेजाजी महाराज का भक्त हूं।
नज़र आता नहीं मुझे कुछ भी
सिवाय मेरे तेजाजी महाराज जी के।
वीर तेजाजी शायरी फोटो
तेजाजी महाराज बिना मोहे कछु न भाये,
तेजाजी महाराज ही प्राण बसे तन में…🥰
जय तेजाजी महाराज 🥰
मेरी हर नज़र में बसे हो तुम,
जब मैं आंख बंद करता हूं
या खोलता हूं तो तेजाजी महाराज मुझे सिर्फ तुम ही दिखते हो।
तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
तेजाजी महाराज के दर पर,
शीश झुकाना..!!
तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे तेजाजी महाराज, मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं ..जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर,लेकिन तू मेरे हर दर्द की दवा हैं🙏
पल पल से बनता है एहसास, 🎊 एहसास से बनता है विश्वास
और मुझे मेरे तेजाजी महाराज पर पूरा विश्वास है।
बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस तेजाजी महाराज जी की भक्ति हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।
Ajker Somproday is a leading online shopping platform in Bangladesh that provides a hassle-free and secure shopping experience for a diverse range of products. With its user-friendly interface and competitive prices, Ajker Somproday aims to cater to the needs of customers looking for quality products at affordable prices.