आज के समय में सब मतलबी हो चले है सब हमारी तरक्की देख कर जलते है। हम जिसे भी अपना समझते है वह हम से जलने लगते है। हम हमे उन के जलने का पता चलता है तो हमे दर्द तो होता है पर हमे इस बात से बहुत भूरा लगता है की अपने भी हम से जलने लगे है। जब कोई हम से जलता है तो हमे इस से कोई फर्क नहीं पड़ता और हम भी उसे शायरी के माध्यम से और जलाना चाहते है। हम उसे इस बात का भी ऐहसास दिलाना चाहते है की उस के जलने से हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह हम से जलन सहसूस करता है तो करने दो। हम हमारे दुश्मनों को भी जलन महसूस कराना चाहते है। हम इस के लिए किसी को जलाने वाली शायरी अपने WhatsApp Facebook Status पर लगाते है। हम ने आप के लिए इस शायरी लेख में Kisi ko jalane Wali Shayari Quotes दिए है जिन्हे आप Status में लगा सकते हो।
किसी को जलाने वाली शायरी
जो मुझसे जलते है
वह मुझे बहुत बुरे लगते है।
🔥🔥🔥
जिन्हे केवल अपने बारे में बात करनी है
वह स्वयं से बात करें मुझसे बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
दुख तो बहुत है
मेरे नहीं मेरे दुश्मनों के।
😜😂😁
कुछ तो बात है मुझ मैं
यह जलने वाले मुझ से यूंही नही जलते।
हँसाने वाले भाई और
जलने वाले मेरी लुगाई लगते है।🤭
गुरूर तोड़ देता हूंँ मैं उन लोगों का,
जो मुझे गुरूर दिखाते है। 💪💪💪
लोग हम से जलने लग जायेंगे
हम इतना पैसा कमाएंगे।
दिल से उतर जाने वाले लोग
इस दुनिया के सब से दोगले होते है।
बस कोशिश इतनी है कि कोई
मुझसे जलन महसूस न करे।
हम मुस्कुराते है खुद खुश रहने के लिए,
लोगों को हमारे मुस्कुराने से भी जलन होती है।
दुनिया जलती है तो जलाना मेरा काम है।
अगर तुम भी जलते हो तो आज से जलनप्रसाद तुम्हारा नाम है।
🤫😎
Mujhe अच्छे लगते है वो Log,
जो Mujhse जलते है। 🔥🔥
लगाम घोड़े को नही जुबान
पे लगाया जाता
जलने वालों को भडवा बुलाया जाता है।
कोई तो करता होगा
हम से भी नफरत।
किसी को हम से भी जलन तो होती ही होगी। 🔥
जिंदगी में तुम।
बाज़ बनों धोखेबाज नही😌
जो वक्त लोगों ने छीना है
उन लोगो को मुश्किलों में अब जीना है।
Last Word :-
यह शायरी बहुत काम की है। इस से आप अपने Attitude को दिखा सकते हो। लोगो को आप यह बता सकते हो की आप में भी बहुत ज्यादा एटीट्यूड है। यह दुनिया आप को और आप की सफलता को देख कर जलती है। इन सब के जलने से आप को कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप अंदर से बहुत ज्यादा स्ट्रांग हो। आप ने अपनी जिंदगी बड़ी मेहनत से सुधारी है। आप अपने आप पर गर्व महसूस करते हो।
Weather forecasts play a crucial role in our daily planning. Knowing Kal Ka Mausam helps you prepare for the day ahead. Whether you need to carry an umbrella or wear a light jacket, a reliable weather forecast can guide you.
Feel free to visit to know more about: fb video download