Best 150+ राम जी की बेहतरीन शायरी 2024 | Jay Shree Ram Shayari Status Quotes in Hindi

श्री राम जी यह महान नाम है जिसे लेते ही मन को एक शांति का अनुभव होता है। इस नाम के लेने मात्र से ही जीवन के पाप कट जाते है और दुःख दर्द दूर हो जाते है। राम जी की भक्ति करते हुए जीवन में मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है। अगर आप को भी श्री राम जी पर विश्वास है तो आप को अपने जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। आप एक सच्चे हिन्दू और श्री राम जी के भक्त हो तभी आप इस लेख तक आए हो आप को श्री राम जी भक्ति करना पसंद है। आप श्री राम जी आराध्य मानते होंगे और आप को राम जी की बेहतरीन शायरी भी पसंद होगी। जिसे आप अक्सर पढ़ते होंगे वह अपने WhatsApp Status में वह facebook पर भी पोस्ट करते होंगे। हम ने आप के लिए इस लेख में जय श्री राम शायरी साझा की है। यह शायरी Ram ji के भक्तो के लिए लिखी है। जिन्हे भी Jay Shri Ram Shayari पसंद होती है वह इस लेख की शायरी को पढ़ सकता है।

Shree Ram Shayari

आप इन शायरी को पढ़ने के साथ ही श्री राम जी के जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हो। की राम भगवान किस तरीके से अपने पिता की वचन के लिए 14 वर्ष के लिए वनवास चले गए है। श्री राम ने रावण का वध किया था और सत्य पर असत्य की विजय की थी। इस से उन्होने एक सिख दी थी की असत्य की हमेशा पराजय होती है और सत्य की हमेशा विजय होती है।

Jay Shree Ram Shayari Status Quotes in Hindi

सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो श्री राम

जग में बहुत सुंदर है यह नाम
दिल से बोलो जय सियाराम।

ये मतलब की दुनिया हैं
साथ कोई क्यों देगा।
श्री राम पर विश्वास करो
साथ बस वही देगें।

भगवा जय श्री राम शायरी

Jay Shree Ram Shayari Status Quotes in Hindi

मेरे आज में मेरे कल में तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे राम बस तुम्हरा ही नाम।

Jay Shree Ram Shayari Status Quotes in Hindi
बड़ी उम्मीद से अयोध्या की गलियों की और
फिर बढ़ चले हे हम
हे मेरे श्री राम तेरे सिवा हमारा कोई नही है।
इस लिए तेरे दर पर आ खड़े है हम।

जय श्री राम शायरी फोटो

मैं क्या छिपाऊ अपने श्री राम से
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं,

Jay Shree Ram Shayari Status Quotes in Hindi

मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे राम मेरी जिंदगी के हर पल में तू।

Jay Shree Ram Shayari Status Quotes in Hindi
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर श्री राम जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।

सुबह की राम-राम शायरी

 

ना कोई साथ था मेरे ना कोई पास था मेरे
मुझे श्री राम पर विश्वास है बस अब वही साथ है मेरे।

जय श्री राम शायरी 2024

तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे राम मुझे तुझ पर विश्वास है।

सुकून भी तुममें ही है मेरे राम।
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे राम।

Ram shayari hindi mai

तुम हर धड़कन में धड़कते हो
हे मेरे श्री राम तुम मेरे दिल में बसते है।

तुझे देख कर हुई मेरी सुबह,
तेरे साथ ही हर शाम हो गई।
जब से अयोध्या तेरे दर पर आया हूं
जिंदगी में खुशियों की बरसात हो गई।

तुम जैसा न कोई है न कोई हो पायेगा,
जय श्री राम यह तुम्हरा नाम हर बार दिया जायेगा। 🌸💫

jai shree ram shayari attitude

ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर श्री राम का नाम लेते ही
सब चले जाते है।

हर रात एक नाम याद आता है, श्री राम
कभी सुबह कभी शाम याद आता है, श्री राम।

bhagwan ram shayari

अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में श्री राम की
भक्ति करने लगा हूं।

ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे श्री राम कि भक्ति से नाता जोड़ो।

Ram shayari 2 line

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया श्री राम तेरा दरबार.

मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे श्री राम का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।

जय श्री राम स्टेटस हिंदी

वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
वह मेरे श्री राम ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।

मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे श्री राम बस तुम्हरा ही नाम।

jai shree ram shayari in hindi 2 line

दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो श्री राम की भक्ति करते है।

खुशियों भरी जिंदगी जीनी है तो एक काम किया कीजिए।
रोजाना अपने होंठो से श्री राम का नाम ले लीजिये।

जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है श्री राम कि भक्ति में।

कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो श्री राम के चरण में

जय श्री राम शायरी bio

श्री राम हमारे लिए इतने special है।
अगर उन्हें याद भी करू तो चेहरे पर smile आ जाती है।

हर फिजा में तेरा रंग है,
हे मेरे राम हर पल तू मेरे संग है…❤🌸💫

तुम्ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
हे श्री राम तुम हो तो जिंदगी में खुशियों की बरसात है।

इन आँखो को जब जब
श्री राम का दीदार हो जाता है,,,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है….

तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
श्री राम के दर पर,
शीश झुकाना..!!

हे मेरे राम तेरे अलावा मेरा हर शख़्स से झगड़ा हैं
इस दुनिया में सिर्फ तूही मेरा अपना है।

आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
श्री राम कि भक्ति कर के
सारे दर्द को खत्म कर ले।

आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे श्री राम पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।

खुद को तुम में “गुम” लिखा ,
आज बस मैंने “राम” लिखा…❤🌸💫

Ram quotes in hindi

हे श्री राम! सब्र है ,
कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!! ❤

दिल से सुकून का पता पूछा
तो जवाब आया…
श्री राम की भक्ति ही सुकून का जरिया है।

मुझपर नफरतें असर नहीं करती,
क्योंकि मैं श्री राम का भक्त हूं।

Ram quotes for instagram

नज़र आता नहीं मुझे कुछ भी
सिवाय मेरे राम जी के।

जग मैं सुन्दर दो ही नाम
राम कहो या श्याम😊☺️

राम बिना मोहे कछु न भाये,
राम ही प्राण बसे तन में…🥰
जय श्री राम 🥰

Short Ram quotes

मेरी हर नज़र में बसे हो तुम,
जब मैं आंख बंद करता हूं
या खोलता हूं तो श्री राम मुझे सिर्फ तुम ही दिखते हो।

फिक्र मत करो जिस
श्री राम जी ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।

तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे श्री राम, मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं ..जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर,लेकिन तू मेरे हर दर्द की दवा हैं🙏

पल पल से बनता है एहसास, 🎊 एहसास से बनता है विश्वास
और मुझे मेरे श्री राम पर पूरा विश्वास है।

रेत का ज़र्रा हूँ मै
कितना भी ऊंचा उड़ूं
बस प्रार्थना है
जब गिरुं मेरे श्री राम जी के चरणों में ही गिरुं।

बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस श्री राम जी की भक्ति हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।

Last Word:-
मुझे लगता है की आप को रघुपति राघव यानी श्री राम जी की शायरी पसंद आई होगी अगर आप को पसंद आई है तो इसे श्री राम की के अन्य भक्तो के साथ भी शेयर करे।

A well-designed menu is essential for attracting and satisfying customers, as it sets the tone for the dining experience and showcases the establishment’s culinary offerings. From appetizers and entrees to desserts and beverages, menus are carefully curated to cater to various tastes and dietary preferences.

They can be presented in different formats, such as printed copies, digital displays, or online platforms, to suit the needs of modern consumers. By providing a comprehensive and enticing menu, restaurants can effectively communicate their brand identity and entice customers to dine with them.

Leave a Comment