मोहब्बत तो हर किसी को हो जाती है पर यह ज्यादा तर पूरी नहीं हो पाती है। इश्क़ मोहब्बत ऐसी है की इस के पूरे होने की संभावना बहुत कम होती है ज्यादा तर मोहब्बत अधूरी ही रहती है। मोहब्बत मुझे भी हुई थी मोहब्बत आप को भी हुई होगी। मेरी मोहब्बत भी अधूरी है। आप की भी मोहब्बत अधुरी ही रही होगी। इसी अधूरी मोहब्बतो के चलते हम ने आप के लिए Mohabbat Shayari Status Quotes in Hindi साझा की है। यह मोहब्बत अधूरी रहती है पर एक बात तो सही है की मोहब्बत जीवन भर चलती है। यह पूरी होकर भी जीवन भर चलती है और अधूरी रह कर भी भी जीवन भर चलती है। मोहब्बत ही है जो इंसान को जीवन भर दर्द देती है। इसी दर्द में उसे दर्द अधूरी मोहब्बत पड़ने में मजा आता है।
आज के समय में मोहब्बत तो सब कर लेते हैं लेकिन इसे निभाना कोई नहीं चाहता। वह सिर्फ अपने मतलब के लिए मोहब्बत करते है। उन्हे जब उस से भी कोई अच्छा मिल जाता है तो वह दूसरे से मोहब्बत करने लग जाते है। इसे मोहब्बत तो नही कह सकते क्योंकि मोहब्बत मरते दम तक निभाया जाने वाला रिश्ता होता है। पर आज के समय में लोग इस बात को कहा समझ पाते है।
adhuri mohabbat shayari in hindi | अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
लेकिन इसे पूरी उम्र में भी भुलाया नही जा सकता।
यूं मोहब्बत की बाते खुले आम नही करते
मोहब्बत में हम अपनी वाली को बदमान नही करते।
उस ने हमे बहुत बड़ा धोखा दिया हम जानते है।
पर उस की भी कोई मजबूरी होगी हम यह मानते है।
अपने आंसू, गम, जज्बात लिखता हूँ।
अपनी अधूरी मोहब्बत की वह याद लिखता हूं।
जो मेने उस से की थी बाते वह हर बात लिखता हूं।
हसती खेलती जिंदगी को तबाह कर दिया
जब मेने मोहब्बत के दलदल में कदम रखा।
इतिहास गवाह है कि,
सच्ची मोहब्बत हमेशा अधूरी ही रहती है।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
सच्ची मोहब्बत को अधूरी कर गई।
adhuri mohabbat shayari
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
और जिससे हो जाती है उससे भी मोहब्बत अधूरी रह जाती है।
यह मोहब्बत है जनाब हर किसी को मिला नही करती।
कैसे आएगी नींद रात मे मुझे
गलती जो कर दी मेने मोहब्बत करने की।
💔
अश्क बन कर आँखों से बहती हैं,
जब मोहब्बत अधूरी रहती है।
खोकर हमे फिर पा ना सकोगे
हम से जुदा होकर हमारी मोहब्बत को तुम भुला न सकोगे।
तुम चुन सकते हो हमसफर नया,
हमारी सच्ची मोहब्बत हमे इस की इजाजत नहीं देती।
कमाल का सफर रहा,
सच्ची मोहब्बत से अधूरी मोहब्बत का।
कौन करता है अब मोहब्बत निभाने के लिए
मोहब्बत तो एक खेल बन गया है अब जमाने के लिए…!!
✍️💔🥀
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी, मोहब्बत,
मगर हम उस के काबिल नही थे।
आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
यह अधूरी मोहब्बत का दर्द है हर आशिक को होता है।
कहा था ना जनाब तबाह हो जाओगे….
अगर तुम भी किसी से मोहब्बत करोगे।
jhooti mohabbat shayari
समंदर ज़रा सा और हुआ खारा
अधूरी मोहब्बत में गया मै मारा।
चाह थी जिस की मेरे दिल को वह दौलत न मिली।
सच्ची मोहब्बत कि फिर भी मोहब्बत न मिली।
अब तो वो किस्सा पुराना हो गया
अब तो हम भी जिससे मोहब्बत करते थे
वह भी कहीं खो गया।
दर्द अधूरी मोहब्बत शायरी
वह चले तो गए पर अपनी यादे न लेजा सके।
जाकर भी वह दिल में ही रह गए।
मिली थी ज़िंदगी किसी के काम आने के लिए…
पर वक़्त बीत रहा हैं, मोहब्बत के गम को भुलाने के लिए।
दिल जला कर जिंदगी की रोशनी मिटा गई।
बेवफा बनकर जिंदगी से चली गई।
मेरी अधूरी मोहब्बत
एक अदा से शुरू ,एक अंदाज पर खत्म होती हैं।
यह मोहब्बत है जनाब
नजर से शुरू नजर अंदाज पर खत्म होती हैं।
अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
दर्द मोहब्बत का है इस लिए गहरा है।
ए दिल तू क्यों रोता हैं!
यह मोहब्बत हैं। इस में ऐसा ही होता हैं।
लड़ाई जारी है,
जिस से मोहब्बत की
उसी से मोहब्बत पाने के लिए।
इतिहास गवाह है कि
सच्ची मोहब्बत हमेशा अधूरी ही रहती है।
तेरे बिना अधूरा शायरी
तेरे मेरे बीच आयेगी जमाने की ये दीवार
चाहे अधूरी रहे मोहब्बत पर सच्चा था हमारा प्यार।
अब मोहब्बत भी
नौकरी की तरह हो गई है।
लोग हमेशा बेहतर के पिछे भागते है।
तुमसे बिछड़े तो पता चला…
बिछड़ना भी मौत से कम तोड़ी है।
एक था राजा एक थी रानी।
दोनो की अधूरी मोहब्बत, खत्म कहानी।
मैं आज भी तेरे, इंतज़ार में हूं
मैं आज भी तेरे, प्यार में हूं
आज भी तेरे ख्वाब रात को आते है
और मुझे जगा जाते हैं।
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुझ से इश्क में किया उसने हर वादा अधूरा रहा।
जिसे खोना नही था उसे खो दिया मेने
जिसे चाहा दिल से था उसे ही खो दिया मेने।
मोहब्बत बहुत कीमती लगती है,
जब अधूरी रह जाती है। 💔
एक अधूरी मोहब्बत ,
इंसान को पूरा खा जाती है।
अधूरी मोहब्बत स्टेटस
मेरी ख्वाहिश है,
मरने से पहले तुझे गले लगाने की।
दिल तुम्हारा भी किसी से
लगे तो तुम जानो
की अधूरी मोहब्बत में दर्द कितना होता है।
क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
क्या पता था की यह मोहब्बत अधूरी रह जायेगी।
मोहब्बत अधूरी रह जाए तो खुद पर नाज़ करना।
कहते है की सच्ची मोहब्बत हमेशा अधूरी ही रहती है।
तकलीफ ये नहीं की प्यार हुआ था,
तकलीफ यह है की अब भुलाया नही जा रहा।
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे
जब हम ने भी की तो उन्होंने शौक बदल लिया।
समझ ही न पाए कभी तुम,
तुम्हारे साथ जिंदगी बिताना चाहते थे हम।
बड़ी ही विचित्र बात है।
सब परेशान है अधूरी मोहब्बत को लेकर।
नाराज़ तो हम खुद से हैं
तुमसे तो आज भी मोहब्बत है हमें
अच्छा लगता है, खामोश बैठकर
किसी को बहुत याद करना।
तुम एक बार हमे अपना बोल देना
समझ लेगें तुम्हे हमसे मोहब्बत थी…
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारी हुई मोहब्बत को जिता दे मुझको?
मोहब्बत में हारे हुए लोग,
अक्सर मोहब्बत के नाम से डर जाते है। 💔🥀
प्यार तो उन्हें मिलता है
जो दिखावा करते हैं।
सच्चा प्यार करने वालो की
तो मोहब्बत भी अधूरी रह जाती है।
हमारा इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,
राधा जी और कान्हा का इश्क भी कहा पूरा हुआ।
💔
अकेले रोता छोड गया वो इंसान मुझे
एक बार भी उस ने मेरे बारे में नहीं सोची।
जो कभी ना भर पाए ऐसा भी एक घाव है,
उस के इश्क़ में हम ने पाया हुआ यह अंदरुनी घाव है।
वो खुश है इतनी,
जितना मैं दुखी हूं।
मोहब्बत की आखरी मंजिल ही अधूरी है।
आज कुछ ऐसा हुआ अंकित
बड़े दिनों बाद उस का मैसेज आया है।
जो इश्क के सहारे जिया करते है।
वह अधूरे इश्क के दर्द भरे प्याले पिया करते है।
वो दुर हो कर भी पास है।
बस उनका मेरे जीवन में
यह एक ही ऐहसास है।
शायद मुझ में वो बात नहीं
जो उसे मुझ में चाहिए थी।
Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा लिखी गई अधूरी मोहब्बत वाली यह शायरी आपको पसंद आई होगी। आप सभी को पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ WhatsApp पर भी शेयर करे। आप की मोहब्बत भी अधूरी रही होगी तो आप भी इन शायरियाें से आसानी से जुड़ पाए होंगे।