दोस्तों महादेव के भक्तो का सपना होता है. की वो एक बार केदारनाथ जाये और बाबा केदारनाथ के दर्शन करें. केदारनाथ भारत में शिवजी का एक प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है. जो उत्तराखंड में स्थित है. ऐसा माना जाता है, की केदारनाथ मंदिर आज से लगभग 1200 साल पहले बनाया गया था। इस मंदिर के आस पास की पहाड़ियों से 5 नदियां बहती हैं, जिनके नाम हैं. मंदाकिनी, मधुगंगा, चिरगंगा, सरस्वती और स्वरंदरी. सर्दियों के मौसम में यहाँ काफी ठण्ड होती है. जिस कारण कुछ समय के लिए दर्शन करने पर रोक लगा दी जाती है. और ठण्ड काम होते ही श्रद्धालु आने लगते हैं.
Kedarnath Shayari in Hindi
जब भी मेरा स्वर्ग देखने का मन होता हैं,
तो एक चक्कर
मेरा केदारनाथ की ओर हो आता है।
तेरे एहसासों पर मेरा
अख्तियार हो जाए हे भोलेनाथ,
केदारनाथ जाने का
मेरा सपना साकार हो जाए।
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में,
गिरवी रखी हैं रातें
केदारनाथ महादेव के इंतजार में।
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।
सुबह सुबह ले केदारनाथ महादेव का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है,
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है।
जो अपने को चाहें वह अपना है,
मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है।
केदारनाथ शायरी हिंदी मे
मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है,
जय केदारनाथ। हर हर महादेव।
अभी तो बस भक्त हुएं है महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी।
जीवन के सारे पापों से
मुक्ति का मार्ग अपना ले,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग के
दर्शन का मन अपना बना ले।
मेरी एक ख्वाहिश अधूरी है,
पूरी कर पाओगी क्या,
मेरा हाथ पकड़कर
केदारनाथ चल पाओगी क्या।
हानि लाभ तो चलता रहेगा,
हौसला और केदारनाथ महादेव पे
भरोसा कम मत होने देना।
जिंदगी की हर सुख और
सारी ख्वाहिश एक तरफ
तेरे साथ केदारनाथ
जाने की तमन्ना एक तरफ।
बाबा केदारनाथ शायरी
महक उठेगा मेरा चमन
केदारनाथ महादेव के दर्शन से,
लौट आएगी खुशबू
बाबा केदारनाथ के दर्शन से।
जब भी दुखी हो तू नाम ले
बाबा केदारनाथ का
बाबा केदारनाथ का नाम
देगा तुझे बहुत आराम।
बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है,
आसमान स्वयं झुककर
बाबा की भक्ति करता है।
भजन मंडली साथ हो,
केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही,
जब बाबा केदारनाथ पास हो।
जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे,
उठाकर झोला अंजान राहो से
तभी हम केदारनाथ जाएंगे।
पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है,
सच में केदारनाथ
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है।
जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में,
बड़ी देर हो गई बाबा तेरे केदारधाम आने में।
Kedarnath Shayari Status Hindi
बाबा भोलेनाथ की कृपा
जिन भक्तों पर होती है,
वही केदारनाथ जाते है,
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है।
अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने
महादेव उनका नाम है।
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना।
तमन्ना है मरने से पहले मुझे भी ये,
मंजर नसीब हो केदारनाथ की राहों
से गुजरती हवा मुझे भी मेहसूस हो।
वो खूबूसरत सफर होगा,
जिसमें परिवार साथ हो,
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो।
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.