150+ Gangster Shayari In Hindi | गैंगस्टर शायरी हिंदी मे 2024

दोस्तों आप Gangster Shayari In Hindi मे खोज रहे है. तो आजकी पोस्ट आपके लिए है. आपको यहाँ पर Genstar Shayari Attitude, बेस्ट गैंगस्टर शायरी मिल जाएगी. आप यहाँ से अपने पसंद की शायरी को कॉपी करके अपने दोस्तों को भेज सकते है. और आप गैंगस्टर शायरी को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट मे भी डाल सकते है. आप इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प मे शेयर कर सकते है.

Gangster Shayari In Hindi

Gangster Shayari In Hindi

शेर को जगह और वक़्त से
कुछ लेना देना नहीं होता,
शेर जिस वक़्त जहा भी होता है,
वहा राजा ही होता है।

हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं।

हमें दुनियादारी की बात करने की आदत नही,
हम तो खुद की बात करते है।

कल से एक ही काम होगा,
हमारा नाम और दुश्मन का काम तमाम होगा।

Gangster Shayari In Hindi

हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो,
बस हमारा नाम ही काफी है।

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी
गुलामी हम नही करते।

बच के रहिए मेरे भाई,
अगला शिकार तू ही है।

गैंगस्टर शायरी

Gangster Shayari In Hindi

लायक नहीं हूँ में नालायक हूँ में,
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हूँ में।

पहले तेरी औकात देख,
फिर मेरी औकात देख।

मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है।

मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगें।

Gangster Shayari In Hindi

हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।

पूरे शहर में नाम चलता है,
फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा  जिगरा चाहिऐ,
हमको हाथ  लगाने मैं।

हम भी नवाब है,
लोगो की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है।

Gangster Shayari In Hindi

Gangster Shayari

अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी।

सिरफिरा लड़का हूँ मैं,
ज़रुरत पड़ने पर हर किसी से भिड़ सकता हूँ।

Gangster Shayari In Hindi

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं।

मैं अपनेदुश्मनों कोकुत्तोंकी तरह समझता हूँ,
जब भी भौंकते है,
मैं रोटी डाल आता हूँ।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

आज हमारा नाम ना हुआ तो क्या हुआ,
एक दिन हमारा ये सपना भी पूरा होगा।

हम अपनी रियासत के राजा है,
किसी की हैसियत देखकर
हम सिर नहीं झुकाते।

Genstar Shayari Attitude

कोइ गैंग नही है मेरी पर पहचान ऐसी हैं,
हर गैंग का आदमी इस
चेहरे को देख के सलाम ठोकता है।

दुश्मनी गलती से भी की,
तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ।

हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही,
ओर जो दुश्मनी करे मुझसे
मां कसम उसे छोड़ते नही।

मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की,
क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते।

जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है,
उनके नाम पर इनाम होता है।

ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा राज़ है,
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है।

हमारे हौसले कौन रोक पाएगा,
अगर कोई दुश्मन आएगा,
तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा।

Leave a Comment