Best 100+ Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में

प्यार मोहब्बत में जब किसी को छोड़ देते है या फिर वह हमे छोड़ देता है तो इसे हम Breakup कहते है। यह प्यार करने वाले लड़का व लड़की का बड़ा ही दुःख भरा पल होता है। उन्होने प्यार तो किया है परंतु अब वह उनके प्यार को इस के आगे नहीं निभा सकते अब वह एक दूसरे की जिंदगी से दूर जा रहे है। जब भी Breakup होता है तो दोनो में से किसी एक को सब से ज्यादा दुःख दर्द होता है यह दुःख दर्द उसे ज्यादा होता है। जिस ने सच्चा प्यार किया था और उस प्यार को वह जीवन भर निभाना चाहता था। वह अपने प्रेम के साथ ही पूरी जिंदगी जीना चाहता था। इसी ब्रेकअप के ऊपर हम ने आज का यह लेख लिखा है जिस में आप के साथ हम ने Breakup Shayari साझा की है। इस ब्रेकअप शायरी को आप अपने WhatsApp Status में लगा कर सामने वाले को यह बता सकते हो की आप उस से Breakup करना चाहते हो। यह फिर आप इन शायरी से अपने दर्द को बया कर सकते हो की आप को Breakup होने का कितना ज्यादा दुःख है।

Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में

मेरी तरह एक दिन तू भी मजबूर होगी
आज मैं रोया हूं एक दिन तू भी रोएगी।

कल उनसे हमारी मुलाक़ात हुई
मुलाकात में हमारे ब्रेकअप कि कड़वी बात हुई।

Breakup Shayari in Hindi

जिसकी नियत ही न हो
रिश्ते निभाने की
वह वजह बनाई लेता है
छोड़ जाने की।

मैंने आज आजाद कर दिया।
तुम्हे अपनी मोहब्बत से।

नाराजगी तो अपनो से होती है,
तूने जब रिश्ता ही तोड़ दिया
तो कैसी तुझ से नाराजगी।

आखिर कह ही डाला उस ने एक दिन।
अगर अब प्यार को नही निभा सकते तो
ब्रेकअप कर लो।

खुदा तुम्हें मेरे अलावा,
किसी अच्छे इंसान से जरूर मिलाए।

कितना bhi चाह lo kisi ko …
वक्त के साथ वह बदल ही जाती है।

Breakup नही हुआ था हमारा,
बस उन्हें कोई और मिल गया था…!

जो जाने का मन बना चुकी ज़िन्दगी से
उसे कोई रोक नहीं सकता।

हर बखत बस उसका ही मेरे ख्वाबों में आना जाना था,
क्योंकि यह मेरा दिल उसका बड़ा दीवाना था।

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया
वक्त गुजर जाने के बाद पराया कर दिया।

बस वो मुस्कुराहट ही कही खो गई है,
जो उस के साथ होने पर थी।

Last Word:-
हम जब भी प्यार, मोहब्बत, इश्क के गम, दर्द भरी शायरी, ब्रेकअप शायरी लिखते है तो सभी को बहुत पसंद आती है और मुझे लगता है की इस लेख की Breakup Shayari status आप को भी पसंद आए होंगे। यह ब्रेकअप शायरी आप के दिल को जरूर छू पाई होगी। अगर आप ने इन शायरी को पढ़ कर कुछ फील किया है तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे।

The intuitive interface and robust security features make it a reliable option for efficient communication. Outlook also supports various add-ins and integrations, enhancing its functionality. Whether you need to manage multiple email accounts or collaborate with colleagues, Outlook offers the versatility and ease of use required to streamline your workflow.

Leave a Comment