दोस्तों आपको ईस पोस्ट मे Best Bewafa Shayari In Hindi, बेवफा शायरी हिंदी में मिल जाएगी. आजके जमाने मे हर कोई किसीना किसीसे प्यार करता है. किसी को वफ़ा मिलती है, तो किसी को बेवफा. आपको साथ भी कुछ ऐसाही हुवा है. आपने जिसे बहुत प्यार किया उसीने आपका दिल तोड़ा है. और आप बड़े दुःखी है. अब आप उसे अपने दिल की बात बताना चाहते है, Sad Bewafa Shayari Hindi की मदद से. तो आप ईस पोस्ट यूज़ करके अपने दिल की भावनाओ को व्यक्त कर सकते है.
Bewafa Shayari In Hindi
हम गम तन्हाई और जुदाई से मरते रहे,
और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे।
याद न कीया कर तु मुझे बेवफाई करके,
साथ छोड़ना ही था तो दिल लगाया क्युं।
मेरी प्यार की कहांनी तो उसने ख़तम करदी,
मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है,
हाशर यही तो होता है दीवानो का।
गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां।
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर
कोई मुकदमा थोड़े होता है।
तेरी चाहत में रुसवा यूं
सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही
गुनहगार हो गए।
कोई प्यार में दिल तोड़ देता है,
तो कोई भरोसा तोड़ देता है,
कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखे
जो खुद टूट के दो दिलों को जोड़ देता है।
बेवफा शायरी हिंदी में
क्यों महसूस नहीं होती उसे
मेरी तकलीफ जो कहती थी
अच्छे से जानती हूं तुम्हे।
हम तो जल गए उस की मोहब्बत में मोम की तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम।
उसका बेवफ़ा हो जाना भी,
लाज़मी था यार,
हमने मोहब्बत जो उनसे बेइंतिहा की थी।
हम तो पागल थे उनके प्यार मै
पर उन्होंने इस दिल की कद्र न की।
जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले
कोई दिल से खेल गया तो कोई ज़िन्दगी से।
बेवफ़ा वक्त था तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।
Sad Bewafa Shayari Hindi
सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,
क्यूंकि किस्मत ने हमें बेवफा बना दिया।
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं।
दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला।
मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।
एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी।
वो बेवफा है तो क्या हुआ उसे बेवफा ही रहने दो,
हमने तो सच्ची मोहब्बत की थी
हमे उनकी मोहब्बत का सताया ही रहने दो।
तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है
बेवफाई मेहबूब से मिलती है ,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।
एक गलती रोज कर रहे है हम ,
तुम मिलोगी नहीं,
तुम्ही पे मर रहे हैं हम।
कितनी भी Care कर लो,
बेवफाई करने वाले बेवफा ही बन जाते है।
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।
मुझे बेवफाई नहीं चाइये थी,
मुझे धोका नहीं चाइये था,
मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाइये था।
इश्क तो अच्छे से निभाया,
बस मनपसंद शख्स धोखेबाज़ निकला।
कितनी हसरत थी प्यार को पाने की
मगर इसके अंजाम का नहीं पता था
क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी
बेवफा बना देता है।
Bewafa Shayari 2 Line
याद आती है हर रोज,
मगर तुझे कभी आवाज नहीं दूंगा।
आंखें बहुत कुछ कहती हैं,
बस कोई समझा ही नहीं।
दिन का क्या है दिन तो सबका ही ढलेगा,
धोखा देने वाले धोखा तुझे भी मिलेगा।
तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है।
कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।
मेरे दिल की धड़कनों को थामा था तुमने,
पर फिर भी तुम बेवफ़ा होकर चले गए।
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी।
Flowers have always been an integral part of human culture and nature’s tapestry, symbolizing beauty, love, and life itself. Each flower carries its unique significance and charm, and knowing their names in different languages can deepen our appreciation of them. In this article, we will explore some popular flowers and their names in Hindi, one of the most widely spoken languages in the world.