दोस्तों आप अपने जिगरी दोस्त के लिए एक बेस्ट Jigri Dost Shayari खोज रहे है. तो आप बिलकुल सही साइट मे आये हो. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट जिगरी दोस्त शायरी ऐटिटूड, Jigri Dost Shayari 2 Line In Hindi, जिगरी दोस्त शायरी मिल जाएगी. आप यहाँ से अपने पसंद शायरी को कॉपी करके अपने दोस्तों भेज सकते है.
Jigri Dost Shayari
वादा है हर पल ये दोस्ती निभाएंगे,
खुद से कर लिया वादा,
दोस्ती में जान भी दे जाएंगे।
किसी में इतना दम नही है,
कि मिटा सके हमारी दोस्ती,
मेरे जिगरी दोस्तों में मेरी जिंदगी है बस्ती।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।
दोस्तों में बसती है मेरी जान,
पता नही कब सुबह से हो जाती है शाम।
हमारी दोस्ती इतनी खास है,
दूर रहकर भी पास होने का एहसास है।
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है।
दोस्तों के साथ चाय पीने में शाम हो गई,
आज फिर हमारी टोली बदनाम हो गई।
जिगरी दोस्त शायरी
वक्त का भले ही इंतजार मिला हमको,
भाई से भी बढ़कर जिगरी यार मिला हमको।
जब कोई अपना साथ छोड़ देता है,
एक जिगरी यार ही होता है,
जो हाथ पकड़ लेता है।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी
तारीफ में बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
दोस्ती में पैसे नहीं दिल देखा
जाता है मेरी जान।
मिलना बिछड़ना सब दुनिया का खेल है,
बहुत ही प्यारा हम दोस्तों का मेल है।
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होता।
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
जिगरी दोस्त शायरी Attitude
सारी उम्र भर ये दोस्ती यूं ही निभाएंगे,
खुद से किया वादा कभी नही भूल पाएंगे।
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
जिंदगी में और कुछ हो ना हो
एक सच्चा यार होना बहुत जरुरी है।
बरबाद कर देंगे उस हस्ती को
जब बात दोस्ती की होगी।
पैसा तो बस जीने के लिए होता है,
हँसने के लिए तो हमेशा दोस्त की जरुरत पड़ती है।
एक वफादार दोस्त हजार
रिश्तों से बेहतर है।
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते है
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई
Expiry Date नही होती।
Jigri Dost Shayari In Hindi
सच्ची दोस्ती में वो दौलत है,
जिसे मिल जाए वह अमीर हो जाता है।
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है।
जिगरी दोस्तों के साथ रहने में सुकुन प्यारा होता है,
किमत चुकाने पर भी ऐसा
सुकुन कही और नही होता है।
दुःख के समय में, वे मेरे आँसू पोछता हैं,
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है।
रिश्ते है शियत पूछते है, लोग पैसे देखते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी तबियत पूछते है।
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए।
दोस्ती का शुक्रिया किस तरह करूं अदा,
मेरा जिगरी दोस्त है,
मेरे भाई से भी बढ़कर है ज्यादा।
Jigri Dost Shayari 2 Line In Hindi
सच्चे दोस्तो को हमारे दुखो की पहचान होती है,
तभी तो इस जमाने में दोस्ती महान होती है।
दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
रिश्तो से बड़ी कोई इच्छा नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है।
अपनी जिंदगी का एक असूल है,
दोस्त की खातिर तो जहर भी कबूल है।
दिल खोल कर इन लम्हों को जी लो
दोस्तो जिन्दगी ये लम्हे फिर नहीं दोहरायेगी।
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे,
दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे।