200+ Gujjar Shayari In Hindi | वीर गुर्जर शायरी हिंदी मे

दोस्तों आप सर्च कर रहे है, Gujjar Shayari In Hindi तो आप एकदम सही साइट मे आये हो. आपको यहाँ पर वीर गुर्जर शायरी हिंदी मे मिल जाएगी. गुर्जर जाति एक परम पूज्य और वीर जाती है, जिन्होंने हर काल में आक्रांताओं से हिंदुत्व की रक्षा की है. प्राचीन महाकवि राजशेखर ने गुर्जरों को रघुकुल-तिलक तथा रघुग्रामिणी कहा है. राजस्थान में गुर्जरों को सम्मान से ‘मिहिर’ बोलते हैं. जिसका अर्थ ‘सूर्य’ होता है. गुर्जरों का मूल स्थान गुजरात और राजस्थान माना गया है. मुगल काल में गुर्जरों ने आक्रांताओं से बहुत की जोरदार तरीके से लौहा लिया और लगभग 200 वर्षों तक भारत की भूमि को बचाए रखा. अरब लेखकों के अनुसार गुर्जर उनके सबसे भयंकर शत्रु थे. अगर गुर्जर नहीं होते तो वो भारत पर 12वीं सदी से पहले ही अरब का अधिकार हो जाता.

Gujjar Shayari In Hindi

Gujjar Shayari In Hindi

गुर्जर नाम है उस इंसान का,
जो पक्का है अपने ईमान का।

जिनके बाप दादा शिकारी हैं,
हम गुर्जर उन पर भी भारी हैं।

जिस काम पे सरकारी बैन हैं,
गुर्जर उसी काम का बड़ा फैन हैं।

Gujjar Shayari In Hindi

इस तरह होगा हमारा नाम,
सब कहेगें गुर्जरी राम-राम।

छुपी गुज्जरों की सच्चाई
बस गुज्जरों के इतिहास में
मिट गए खुद मिटाने वाले,
हमें मिटाने के प्रयास में।

गुर्जर की यारी सबसे न्यारी
अच्छी लगे देशभक्ति और ईमानदारी।

Gujjar Shayari In Hindi

प्रोपोज़ तो बालक करा करे है,
तेरा गुर्जर सीधा ब्याह करेगा,
लेजेगा तने आधा गाम बारात मै लाके।

वीर गुर्जर शायरी हिंदी मे

Gujjar Shayari In Hindi

अपना Attitude उस बन्दुक की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है।

मगरमछ की पकड़ और
गुर्जर की अकड़ ठाडी होया करै।

जंगले में शेर से और
रास्ते में गुज्जर से बचकर रहना चाहिए,
क्यूंकि शेर सिर्फ फाड़ते और
गुर्जर जिन्दा गाड़ते हैं।

गुर्जर का दिल नरम
अर दिमाग गर्म होया करअ।

Gujjar Shayari In Hindi

खून में है दम,
क्योंकि गुर्जर हैं हम।

गुर्जर के बालक सा
ना तो दिल कमजोर है ना लठ।

शोक उचे है रुतबा ऊँचा है,
गुर्जर के आगे ये ज़माना झुकता है।

Gujjar Shayari In Hindi

गुर्जर शायरी

किसी ने गैंगस्टर बनना है,
किसे IPS बनना है,
पर हमने हर जन्म में वीर गुज्जर बनना है।

खेती बरगा धन्धा कोनी
ओर गुर्जर बरगा बन्दा कोनी।

गुर्जर की दोस्ती और कुश्ती दोनों दमदार हैं।

गुर्जर को देख कर पुलिस भी मारे कलटी,
वो लड़की ही क्या जो गुर्जर को देख कर न पलटी।

हिम्मत की बात मत कर पगली,
हम गुर्जर तो सेल्फी में भी शेर ही दिखते हैं।

यूँ ही गुर्जर नहीं कहलाते,
अपनी बाजूओं और कंधो में जोर रखते हैं।

हर जगह चर्चे हैं गुज्जर राज की,
जरूरत नही हैं हमे किसी ताज की।

Gujjar Shayari In Hindi Attitude

गुज्जर की बोली और बंदूक की गोली,
हमेशा Powerful होती है।

शौक से कौन शेर बनता हैं,
भाई कौम ही ऐसी है, गुर्जर बब्बर शेरो वाली।

मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ,
जला दे जो दुश्मन की रूह तक
मैं वही गुर्जर की औलाद हूँ।

ना सरकार मेरी है न रोब मेरा है,
मुझे तो बस छोटी से बात का घमंड है,
में गुज्जर हूँ और गुर्जर समाज मेरा है।

गुर्जर की यारी और शेर की सवारी,
नसीब वाले को मिलती है।

किसी ने पूछ लिया,
भाई गुर्जर गिरी कहा चलती हैं,
हमने कह दिया भाई जहा तू कहे वह चलदे।

गुर्जर को परखने की हिम्मत मत करना,
इतिहास गवाह है गुर्जर पहले भी
कई तूफानों का मुंह मोड़ चुके हैं।

Gujjar Shayari Status

ना होवे गुज्जर की होड
चाहे कर लेना खर्च करोड़।

तेरी अकड़ मेरे पैरों की धूल
गुज्जर हूँ बेटा ये मत भूल।

गुर्जर के छोरे बात ख़त्म नहीं करते,
सीधी कहानी ही ख़त्म करते हैं।

गुर्जर वो हस्ती है जिसकी हॉबी सिर्फ मौज मस्ती हैं।

लाबी गाडी अर होक्के की घुट,
बस इन्ही 2 चीजो की शौंकीन है गुर्जर के पूत।

जंगल में पक्षी घने पर मोर जैसे नहीं,
दुनिया में लोग घने पर गुर्जर जैसे नहीं।

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

Leave a Comment